Nov 6, 2024
टीवीएस की जूपिटर स्कूटर का भार सिर्फ 106 किग्रा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है। इसके साथ 113.5 सीसी का इंजन मिलता है जो 8 बीएचपी ताकत और 9.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
सिर्फ 101 किग्रा वजन वाला ओला एस1 एक्स फुल पैसा पसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,999 रुपये है। कंपनी इस ईवी के साथ 2, 3 और 6 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।
Credit: Times-Now
होंडा की डियो 84,851 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाती है जिसका भार कुल 104 किग्रा है। इसके साथ आपको 123.92 सीसी बीएस6 इंजन मिलता है जो 8.16 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत जोरदार स्कूटर है।
Credit: Times-Now
भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,700 रुपये है और इसका कर्ब वेट 103 किग्रा है। इसके साथ अपको 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.6 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now
यामाहा फसीनो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है जिसका भार सिर्फ 99 किग्रा है। इस स्कूटर के साथ 125 सीसी बीएस6 इंजन मिलता है जो 8.04 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बहुत स्टाइलिश स्कूटर है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More