Aug 31, 2024

एक्टिवा जितने ही काबिल हैं ये 5 स्कूटर्स, फिर भी ग्राहक घास नहीं डालते

Times Now

यामाहा रेज़र

यामाहा का रे जेडआर बहुत जोरदार स्कूटर है जो अंडररेटेड कैटेगिरी में आता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,030 रुपये है। ये स्कूटर 125 सीसी एयर कूल्ड के साथ आता है जो 8.04 बीएचपी ताकत और 10.03 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट भी अंडररेटेड स्कूटर है जो बहुत काबिल और फुर्तीली है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 94,301 रुपये है। कंपनी ने इसे 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

सुजुकी अवेनिस 125

सुजुकी एक्सेस से उलट अवेनिस बहुत कम बिकने वाला स्कूटर है, हालांकि ये बाकी स्कूटर्स जितना ही काबिल है। इसके साथ 124 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॅर्क बनाता है। ये सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।

Credit: Times-Now

एप्रिलिया एसएक्सआर 160

भारत के सबसे दमदार स्कूटर्स में एक एप्रिलिया एसएक्सआर 160 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है। इसके साथ 160 सीसी का इंजन मिलता है जो 10.84 बीएचपी ताकत और 11.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

हीरो जूम 160

हीरो मोटोकॉर्प का जूम 160 स्कूटर आपको 71,484 रुपये शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ 156 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो बहुत फुर्तीला है। हालांकि बिक्री के मामले में ये स्कूटर बहुत ज्यादा कमाल भारतीय मार्केट में नहीं कर पाया है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: लंबी दूरी तय करने वालों के बीच बेहद पॉपुलर हैं ये बाइक्स, कभी नहीं देतीं धोखा