Oct 22, 2024

इन स्कूटर्स को देखने के बाद भूल जाएंगे महंगी बाइक्स, स्टाइल और डिजाइन धांसू

टाइम्स नाउ नवभारत

सुजुकी ऐक्सेस 125

स्टाइल और डिजाइन के मामले में सुजुकी ऐक्सेस 125 बहुत जोरदार स्कूटर है। इसेक साथ एलईडी हेडलैंप और 2 एलईडी पोजिशन लाइट्स मिलते हैं। इसके साथ क्रोम प्लेटेड साइलेंसर कवर और 15 रंगों के विकल्प मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,700 रुपये है जो 91,300 रुपये तक जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक

3 वेरिएंट्स और 7 रंगों में उपलब्ध हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार स्कूटर है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,663 रुपये है जो 83,113 रुपये तक जाती है। इसके साथ ग्राहकों को 110.9 सीसी का इंजन मिलता है जो काफी फुर्तीला है। मुकाबले में इसका लुक काफी अच्छा नजर आता है।

Credit: Times-Now-Digital

वेस्पा VXL 150

इटली के स्टाइल और डिजाइन वाली नई वेस्पा वीएक्सएल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये है। इसके साथ बाइक्स जितना दमदार 149.5 सीसी इंजन मिलता है जो काफी फुर्तीला है। ये स्कूटर 2 वेरिएंट्स और 8 रंगों में उपलब्ध है। इस क्लासिक स्कूटर को फुल स्टील बॉडी दी गई है जो बहुत मजबूत है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW C 400 GT

शानदार लुक और मजबूत डिजाइन वाली बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी ग्लॉसी पेंट विकल्प में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये है और इसके साथ बहुत दमदार 350 सीसी का इंजन मिलता है। 2 रंगों में उपलब्ध इस स्कूटर के साथ बहुत आरामदायक सीट मिलती है जो लंबी यात्रा के लिए परफेक्ट है।

Credit: Times-Now-Digital

यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड

भारतीय मार्केट में बहुत पसंद की जा रही जोरदार स्टाइल और डिजाइल वाले यामाहा फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ डीआरएल हेडलैंप और टेललैंप मिले हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। ये 2 वेरिएंट्स और 9 रंगों में उपलब्ध है। इसके साथ 125 सीसी एफआई हाइब्रिड इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ब्लैक कलर में सबसे धाकड़ दिखती हैं ये कारें, काली नागिन भी इनके सामने फेल