Sep 17, 2024

इन स्कूटर्स की बिल्ड क्वालिट से सबसे मजबूत, 10 साल तक नो टेंशन

टाइम्स नाउ नवभारत

होंडा एक्टिवा 6जी

ग्राहकों की चहेती होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76,684 रुपये है। इसके साथ 10.9.51 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.73 बीएचपी ताकत और 8.90 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी बहुत जोरदार है और एक दशक तक ये आराम से सर्विस देती है।

Credit: Times-Now

टीवीएस जूपिटर 110

देश में बहुत पॉपुलर स्कूटर्स की गिनती में टीवीएस जूपिटर 110 भी शामिल है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है। इसके साथ 113.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8 बीएचपी ताकत और 9.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है।

Credit: Times-Now

यामाहा एरॉक्स

यामाहा की एरॉक्स स्कूटर भी जोरदार बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। इसके साथ 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलत है जो 14.75 बीएचपी ताकत और 13.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये काफी भरोसेमंद स्कूटर है।

Credit: Times-Now

सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी की भारत में बहुत पॉपुलर एक्सेस 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ 124 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.5 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कीरता है। इस स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी भी बहुत जोरदार है।

Credit: Times-Now

बीएमडब्ल्यू C400 GT

भारतीय मार्केट का इस समय सबसे महंगी स्कूटर बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ 350 सीसी का दमदार इंजन दिया है जो 33.5 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये भी बहुत भरोसेमंद स्कूटर्स में एक है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: 3 लाख बजट में खरीद सकते हैं ये सुपरबाइक, लुक और स्टाइल में जोरदार