Sep 30, 2024

65,000 रुपये से भी कम में खरीद लेंगे ये स्कूटर्स, सबको बताते फिरेंगे खूबियां

टाइम्स नाउ नवभारत

Yo Edge DX

भारत में बिक रही Yo Edge DX की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 62,000 रखी गई है। इसके साथ 1.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में इसे 70-80 किमी तक रेंज देता है। इसका भार महज 98 किग्रा है और टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now

एंपियर रियो एलआई प्लस

एंपियर इलेक्ट्रिक की रियो एलआई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,900 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और यहां 120 किग्रा की लोडिंग कैपेसिटी मिलती है। सिंगल चार्ज में इसकी 1.3 किलोवाट-आर बैटरी 70 किमी तक रेंज देती है।

Credit: Times-Now

जेलियो ग्रेसी आई

जेलियो की ग्रेसी आई इलेक्ट्रिक स्कूटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 56,825 रुपये है। इसके साथ 1.34 किलोवाट-आर से लेकर 2.74 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज में इसे 55 से 120 किमी तक चलाया जा सकता है।

Credit: Times-Now

बेनलिंग कृति

बेनलिंग के कृति इलेक्ट्रिक स्कूटर को 56,940 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 48 वोल्ट बैटरी पैक मिलता है जो 250 वाट की ब्रशलेस मोटर से लोडेड है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और 4 से 5 घंटे में ये ईवी चार्ज हो जाता है।

Credit: Times-Now

जेलियो ईवा

जेलिया का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर ईवा को 54,575 रुपये एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 29 एएच क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज में 60 से 120 किमी तक रेंज देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield बुलेट 350 के मुकाबले कम नहीं ये बाइक्स, बराबरी की टक्कर