Oct 15, 2024

धड़ल्ले से हमारे देश में बिकती हैं ये सुपर कारें, रोंगटे खड़े कर देगी स्पीड

टाइम्स नाउ नवभारत

लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो

रफ्तार पसंद करते हैं तो लैंबॉर्गिनी की रेवुएल्टो आपको ये कार बेहद पसंद आएगी। इसके साथ बहुत दमदार 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 814 बीएचपी ताकत और 725 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिर्फ 2.5 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.89 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मैक्लेरेन 750एस स्पाइडर

मैक्लेरेन की इस दमदार कार में 4.0-लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 740 बीएचपी ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 7-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो शानदार प्रदर्शन के लिए कार्बन फाइबर से बनाई गई है। सिर्फ 2.8 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.91 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी 296 जीटीबी

शानदार लुक और बेहतरीन स्टाइल वाली फरारी 296 जीटीबी के साथ बहुत आधुनिक 3.0-लीटर वी6 इंजन मिलता है जो 819 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। सिर्फ 2.9 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.40 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी हुराकन टेक्निका

बेहतरीन लुक वाली लैंबॉर्गिनी की हुराकन टेक्निका के साथ बहुत दमदार 5.2-लीटर वी10 पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 630 बीएचपी ताकत और 565 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिर्फ 3.2 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.04 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मैक्लेरेन अर्तुरा

मैक्लेरेन की अर्तुरा के साथ 3.0-लीटर का वी6 इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है जो बेहद तेज रफ्तर है। ये इंजन 690 एचपी ताकत बनाता है और सिर्फ 3 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है और भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बड़ी फैमिली को लेकर हाइवे पर चलते हैं लंबा, ये कारें हैं सिर्फ आप ही के लिए