Sep 19, 2024

कच्चे और खराब रास्तों की बादशाह हैं ये 5 SUV, चलती हैं मक्खन की तरह

टाइम्स नाउ नवभारत

महिंद्रा थार

महिंद्रा थार के 3 डोर मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है। ये किसी भी रास्ते पर आसानी से चलाई जा सकती है। इसके साथ 1497 सीसी से लेकर 2184 सीसी तक दमदार इंजन मिलते हैं।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी जिम्नी

जोरदार परफॉर्मेंस देने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.69 लाख रुपये है। इसका ग्रांड क्लीयरेंस 2100 मिमी है और ये करीब 17 किमी/लीटर तक माइलेज देती है। इसके साथ 1462 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now

फोर्स गुरखा

शानदार लुक और रगेड डिजाइन वाली फोर्स गुरखा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18 लाख रुपये है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 233 मिमी है और एसयूवी को 2596 सीसी का दमदार इंजन मिलता है। ये 138 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है और इसके साथ 1956 ससी का इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन 167.62 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

कच्चे-पक्के रास्तों के लिए जोरदार महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी है और इसके साथ 1997 सीसी से 2198 सीसी तक इंजन विकल्प मिलते हैं। ये इंजन काफी दमदार हैं।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: Hero और Honda के सबसे ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर्स, दिल खुश कर देगी बचत