Sep 2, 2024

इन SUVs का रखरखाव है सबसे आसान, खरीदने के बाद कभी नहीं होता मलाल

Times Now

मारुति सुजुक ब्रेजा

भारत में ग्राहकों के बीच सबसे पॉपुलर एसयूवी में ब्रेजा भी आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है और इसके साथ 1.5-लीटर इंजन मिलता है। इस एसयूवी का मेंटेनेंस बहुत सस्ता पड़ता है और 5 साल में करीब 25,000 रुपये ही खर्च करना होता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे की नई जनरेशन क्रेटा ने मार्केट में आते ही खलबली मचा दी है। ये कार फीचर्स से लोडेड है और 11 लाख रुपये शुरुआती कीमत के साथ पूरी तरह पैसा वसूल एसयूवी बन गई है। इसका मेंटेनेंस भी काफी कम है और 5 साल में ये करीब 27,000 रुपये का खर्च मांगती है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा एलिवेट

होंडा की एलिवेट भी भारत में खूब पसंद की जा रही है और ये जोरदार एसयूवी है। इसके साथ 1.5-लीटर इंजन मिलता है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.91 लाख रुपये है। इसे 5 साल तक मेंटेन करने में लगभग 27,000 रुपये का खर्च ग्राहक को करना होता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा की सदाबहार स्कॉर्पियो के नाम में अब क्लासिक जुड़ गया है जो फुल पैसा वसूल एसयूवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये है और ये शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी खूब पसंद की जाती है। 5 साल मेंटेनेंस के लिए इसपर सिर्फ 23,000 के करीब खर्चा आता है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे वेन्यू

ये कंपनी की सबसे पैसा वसूल कारों में गिनी जाती है। वेन्यू की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है और इसके केबिन में आपको कीमत के हिसाब से खूब सारे फीचर्स मिलते हैं। 5 साल तक मेंटेनेंस के लिए ये कार करीब 26,000 रुपये खर्च कराती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUVs, एक बार चार्ज करने पर 500km पार