Aug 7, 2024
महिंद्रा थार एक जोरदार ऑफरोड एसयूवी इसीलिए है, क्योंकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत जोरदार है। कंपनी ने इसके साथ 226 मिमी का ग्रांड क्लीयरेंस दिया है जिसकी मदद से इसे किसी भी दुर्गम रास्ते पर आसानी से चलाया जा सकता है।
Credit: Times-Now
महिंद्रा एक्सयूवी300 देश में बिकने वाली एक वर्सिटाइल एसयूवी है जिसके साथ 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है और इस दाम पर ऑफरोडिंग के लिए ये बहुत जोरदार विकल्प बनती है।
Credit: Times-Now
जिम्नी एक बहुत काबिल एसयूवी है जिसके साथ 210 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है। ये बहुत दमदार गाड़ी है जिसे 13.69 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। किसी भी तरह की सड़क पर ये आसानी से चलती है।
Credit: Times-Now
फोर्स गुरखा ना सिर्फ जोरदार इंजन के साथ आती है, बल्कि ये दिखने में भी रगेड एसयूवी है। इसके साथ 205 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और 18 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। ये सभी रास्तों पर मक्खन जैसी चलती है।
Credit: Times-Now
शहरी रास्तों के साथ किआ सॉनेट को पहाड़ों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। कच्चे रास्तों के हिसाब से इसे 211 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो ऑफरोडिंग के लिए तगड़ा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now
टाटा नैक्सॉन के साथ 208 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो इसे ऑफरोडिंग के अनुकूल बनाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। दमदार इंजन के साथ ये एसयूवी देश में बहुत ज्यादा पसंद की जाती रही है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More