Apr 16, 2024
मारुति सुजुकी जिम्नी भले ही बिक्री में बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन सड़कों पर इसका परफॉर्मेंस लाजवाब है। 12.74 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत वाली इस एसयूवी को किसी भी रास्ते पर बिना चिंता के ले जा सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
4 व्हील ड्राइव महिंद्रा थार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत क्रमशः 14.30 लाख और 14.99 लाख रुपये है। ये जोरदार ऑफरोड एसयूवी है जिसके साथ कंपनी ने 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है।
Credit: Times-Now-Digital
फोर्स मोटर्स की गुरखा का मार्केट में अलग जलवा बरकरार है और इसकी शुरुआती कीमत 15.10 लाख रुपये है। ये धाकड़ ऑफरोडर है जिसके साथ कंपनी ने 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया है। बहुत जल्द इसका नया मॉडल भारत आ रहा है।
Credit: Times-Now-Digital
शानदार लुक, दमदार इंजन और हाइटेक सेफ्टी फीचर्स से लोडेड महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बहुत काबिल एसयूवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18 लाख रुपये है और इसके साथ कंपनी ने 2.2-लीटर डीजल इंजन 4 व्हील ड्राइव दिया है।
Credit: Times-Now-Digital
मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों पार्टनरशिप के तहत इस दमदार एसयूवी को भारत में बेच रही हैं। इस एसयूवी के एडब्ल्यू वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 17.01 लाख और 17.54 लाख रुपये है। ये दमदार इंजन वाली एसयूवी है।
Credit: Times-Now-Digital
और रोचक ऑटोमोटिव सामग्री के लिए टाइम्स नाउ ऐप डाउनलोड करें और टाइम्स ड्राइव को फॉलो करते रहें।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More