Nov 6, 2024
भारतीय मिडिल क्लास परिवारों की पसंदीदा सेडान में एक होंडा सिटी भी आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये है। इस कार के साथ 1498 सीसी का इंजन मिलता है जो 119.35 बीएचपी ताकत और 145 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे आप मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशल के विकल्पों में चुन सकते हैं।
Credit: Times-Now
टाटा की नैक्सॉन भारतीय ग्राहकों की चहेती कारों में एक है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। ये कार 1.2-लीटर और 1.5-लीटर इंजन के साथ आती है। ये दोनों इंजन क्रमशः 99 और 118.27 बीएचपी ताकत और 170 एनएम और 260 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।
Credit: Times-Now
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.39 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो 88.5 बीएचपी तक ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
Credit: Times-Now
ह्यून्दे क्रेटा भारत में लॉन्च होते ही सुपरहिट हो गई है और इसकी बंपर डिमांड कंपनी को मिल रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। इस पैसा वसूल एसयूवी के साथ 1.5-लीटर के दो इंजन विकल्प मिलते हैं, वहीं इसका केबिन हाइटेक फीचर्स से लबालब भरा हुआ है।
Credit: Times-Now
ग्राहकों की नई फेवरेट महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर और 1.5-लीटर इंजन मिलते हैं। ये दोनों इंजन 109.96 से 128.73 बीएचपी ताकत और 200 एनएम से लेकर 300 एनएम मक पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। इसके साथ 5 लोगों की आरामदायक बैठक व्यवस्था मिलती है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More