Oct 15, 2024

सस्ती होने के साथ माइलेज में भी लाजवाब हैं ये कारें, पैसा वसूल साबित होंगी

टाइम्स नाउ नवभारत

टाटा पंच

देश में तेजी से पॉपुलर हुई टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर का इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से लैस है। ये सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध कराई गई है। ये कर 20.09 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now

टाटा नैक्सॉन

लंबे समय से ग्राहकों की चहेती टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके साथ 1.2-लीटर और 1.5-लीटर इंजन विकल्प मिलते हैं। ये कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से भी लैस है। इसके फुर्तीले इंजन माइलेज के मामले में भी जोरदार हैं और ये एसयूवी 24.08 किमी/लीटर तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे क्रेटा

लॉन्च होते ही भारत में सुपरहिट हुई नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसके साथ 1.5-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो 157.7 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क तक जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 21.8 किमी/लीटर तक मिलता है।

Credit: Times-Now

मारुति सुजुकी ब्रेजा

ग्राहकों की पसंदीदा मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये है। इसके साथ 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है जो 101.64 बीएचपी ताकत और 136.8 एनएम तक पीक टॉर्क बनाता है। ये एसयूवी सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है और कंपनी का दावा है कि ये 25.51 किमी/किग्रा तक माइलेज देती है।

Credit: Times-Now

ह्यून्दे वेन्यू

इस किफायती एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है। ह्यून्दे वेन्यू के साथ 1.0-लीटर और 1.5-लीटर के इंजन विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है। ये पैसा वसूल फीचर्स के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि 1.5-लीटर डीजल इंजन 22.7 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: धड़ल्ले से हमारे देश में बिकती हैं ये सुपर कारें, रोंगटे खड़े कर देगी स्पीड