Oct 9, 2024

दशहरे पर स्कूटर खरीदने का है प्लान, ये रहे 1 लाख से सस्ते सबसे अच्छे विकल्प

टाइम्स नाउ नवभारत

सुजुकी एक्सेस 125

दशहरे पर खरीदने के लिए सुजुकी एक्सेस 125 बहुत अच्छा विकल्प है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,700 रुपये है। इसके साथ 124 सीसी इंजन मिलता है जो 8.7 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

टीवीएस जूपिटर

टीवीएस जूपिटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है और ये दशहरे पर खरीद के हिसाब से बहुत अव्छा विकल्प है। इसके साथ 113.5 सीसी का इंजन मिलता है जो 8 बीएचपी ताकत और 9.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now

होंडा एक्टिवा 125

भारतीय ग्राहकों के बीच लंबे समय से बेहद पॉपुलर होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,256 रुपये है। इसके साथ कंपनी ने 124 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.19 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: Times-Now

हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटेक

हीरो मोटोकॉर्प का स्कूटर तलाश रहे हैं तो नए डेस्टिनी 125 एक्सटेक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 81,148 रुपये है। इसके साथ 125 सीसी का इंजन मिलता है जो 9 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

ओला S1 X

सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल ओला एस1 एक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,999 रुपये है। इसे फुल चार्ज करने पर करीब 95 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। फुल चार्ज होने में ये 5 घंटे लेती है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: SUV देख-देख के हो गया भेजा फ्राई, 15 लाख के अंदर खरीद लें ये सेडान