Nov 22, 2023

ये कैसा अरबपति, चप्पल पहन पहुंचा 10 करोड़ की रोल्स रॉयस खरीदने

Anshuman Sakalley

चप्पल पहन ली डिलीवरी

चेन्नई के बिल्डर ने हाल में चप्पल पहनकर नई रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली है।

Credit: Twitter

बाशयाम युवराज है नाम

चेन्नई के बाशयाम कंस्ट्रक्शन के मुखिया बाशयाम युवराज ने 10.5 करोड़ की ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदी है।

Credit: Twitter

IND vs AUS 1st T2OI LIVE

लॉन्च से पहले ही मिली

युवराज ने ये कार भारतीय मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही खरीद ली थी और इसकी डिलीवरी भी उन्हें मिल गई है।

Credit: Twitter

पूरी तरह इलेक्ट्रिक

आलीशान कारें बनाने वाली रोल्स रॉयस की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है जो दिखने में बेहद खूबसूरत और हॉट है।

Credit: Twitter

कितनी है रेंज

इस कार का वजन करीब 3 टन है, फिर भी रोल्स रॉयस स्पेक्टर की रेंज 520 किमी होने का दावा किया गया है।

Credit: Twitter

दमदार बैटरी पैक

इस कार का दमदार बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 593 पीएस ताकत और 900 एनएम पीक टॉॅर्क बनाते हैं।

Credit: Twitter

तूफानी रफ्तार मिलेगी

भारी भरकम होने के बाद भी ये धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ लेती है।

Credit: Twitter

फीचर्स से लोडेड

रोल्स रॉयस की बाकी कारों के मुकाबले स्पेक्टर को बहुत एडवांस बनाया गया है और इसका केबिन फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: आशिक बना देगा इस फेमस सीरियल किसर का लग्जरी कार कलेक्शन