Mar 8, 2024
अंबानी फैमिली, बिग बी, धोनी, हार्दिक और लगभग सभी बड़े सेलेब्स को हीरो का लुक देने वाले हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम हैं।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
आलिम को कारों में बड़ी दिलचस्पी है और उनके कार कलेक्शन की शान बीएमडब्ल्यू की जेड4 स्पोर्ट्स कार है। ये बेहद खूबसूरत है।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
बीएमडब्ल्यू जेड4 में 2.0-लीटर टर्बो और 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये पलक झपकते ही कार को तूफानी रफ्तार देते हैं।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
ये तेज रफ्तार कार है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में जेड4 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 90.90 लाख रुपये रखी है। नए मॉडल की कीमत कुछ कम हुई है।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
ये कन्वर्टिबल कार है जिसकी छत खुल जाती है। ये सॉफ्ट टॉप कार इस छत के चलते भी भारतीय मार्केट में काफी पसंद की जाती है।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
इस कार के साथ हाइटेक फीचर्स भी भरमार मिलती है, इसका केबिन भी एक्सटीरियर जितना ही खूबसूरत बनाया गया है।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
आलिम हकीम का अपना अलग स्वैग है और जब वो इस कार से चलते हैं तो इसमें कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
आलिम के लग्जरी गैराज में महिंद्रा थार भी शामिल है जो ज्यादातर लोगों की ड्रीम कार है। ये ऑफरोड एसयूवी देश में बहुत पॉपुलर है।
Credit: Instagram/Aalim-Hakim
Thanks For Reading!
Find out More