Mar 8, 2024

अंबानी से धोनी तक को सुपरस्टार लुक देने वाला ये शख्स, कार कलेक्शन अफलातून

Anshuman Sakalley

आलिम हकीम

अंबानी फैमिली, बिग बी, धोनी, हार्दिक और लगभग सभी बड़े सेलेब्स को हीरो का लुक देने वाले हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम हैं।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

Grand Vitara Discount

बीएमडब्ल्यू जेड4

आलिम को कारों में बड़ी दिलचस्पी है और उनके कार कलेक्शन की शान बीएमडब्ल्यू की जेड4 स्पोर्ट्स कार है। ये बेहद खूबसूरत है।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

New Bajaj Pulsar NS400

दमदार इंजन

बीएमडब्ल्यू जेड4 में 2.0-लीटर टर्बो और 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये पलक झपकते ही कार को तूफानी रफ्तार देते हैं।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

4.5 सेकंड में 100 पार

ये तेज रफ्तार कार है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

कितनी है कीमत

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में जेड4 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 90.90 लाख रुपये रखी है। नए मॉडल की कीमत कुछ कम हुई है।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

खुल जाती है छत

ये कन्वर्टिबल कार है जिसकी छत खुल जाती है। ये सॉफ्ट टॉप कार इस छत के चलते भी भारतीय मार्केट में काफी पसंद की जाती है।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

शानदार फीचर्स

इस कार के साथ हाइटेक फीचर्स भी भरमार मिलती है, इसका केबिन भी एक्सटीरियर जितना ही खूबसूरत बनाया गया है।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

अलग है स्वैग

आलिम हकीम का अपना अलग स्वैग है और जब वो इस कार से चलते हैं तो इसमें कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

थार भी शामिल

आलिम के लग्जरी गैराज में महिंद्रा थार भी शामिल है जो ज्यादातर लोगों की ड्रीम कार है। ये ऑफरोड एसयूवी देश में बहुत पॉपुलर है।

Credit: Instagram/Aalim-Hakim

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में करोड़ों कीमत वाली ये कारें असल में कितनी हैं लग्जरी, जानें सच्चाई