Apr 26, 2024

​इस बाइक में लगे हैं फुग्गे वाले टायर्स, किसी भी रास्ते पर चलेगी बिंदास

Pawan Mishra

​मोटे टायर्स

कार हो या बाइक मोटे और हैवी टायर्स को देखकर खराब रास्ते पर चलने का कॉन्फिडेंस अपने आप बढ़ जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

फुग्गे वाले टायर

आज हम ऐसी एडवेंचर बाइक लेकर आये हैं जिसमें बलून टायर्स लगे हैं और यह मुश्किल रास्तों पर भी आराम से चल सकती।

Credit: Times-Now-Digital

2WD टेक्नोलॉजी

इस बाइक को द आर्सेनल द्वारा तैयार किया गया है और इस बाइक में आपको 2WD टेक्नोलॉजी सिस्टम भी मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

जबरदस्त रेंज

यह एक हाइब्रिड बाइक है और एक चार्ज में आपको 322 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

हाइब्रिड की ताकत

जब बैटरी की बदौलत इस बाइक को पावर नहीं मिल पाती तो यह बाइक अपने हाइब्रिड सिस्टम की मदद लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

​थोड़ी महंगी

अन्य बाइकों के मुकाबले यह थोड़ी महंगी है और इस बाइक के लिए आपको लगभग 15000 डॉलर्स खर्च करने पड़ेंगे।

Credit: Times-Now-Digital

कहीं भी जाएगी

इस बाइक में मौजूद बलून टायर्स की बदौलत यह बाइक बहुत ही आसानी से किसी भी तरह के रास्ते पर चलाई जा सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

डिजाईन और स्टाइल​

अपने हैवी टायर्स की बदौलत यह बाइक काफी मस्कुलर नजर आती है और बाइक का डिजाईन काफी रफ-टफ रखा गया है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बाप हो तो ऐसा, 21 की हुई बेटी दे डाला ये नायाब तोहफा