Jan 16, 2025
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है और बुलेट 350 खासतौर पर लोगों की फेवरेट बाइक बन चुकी है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड बुलेट की माइलेज 35-40 किलोमीटर प्रतिलीटर के बीच है। 350cc के बड़े इंजन की वजह से बाइक की माइलेज कम है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड ने एक बाइक ऐसी भी बनाई थी जो पूरी तरह बुलेट जैसी ही थी लेकिन ये 90 kmpl का माइलेज देती थी?
Credit: Times-Now-Digital
एक और कमाल की बात ये है कि यह अब तक कि इकलौती बाइक है जो पेट्रोल नहीं बल्कि डीजल से चलती थी।
Credit: Times-Now-Digital
साल 1980 से लेकर 2000 तक इस बाइक को बेचा गया था और यह बाइक उस समय काफी पॉपुलर हुई थी।
Credit: Times-Now-Digital
इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड टोरस था और इस बाइक में 325cc का इंजन था जो डीजल से चलता था।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड टोरस में मौजूद यह डीजल इंजन 6.5 हॉर्सपावर और 15 nm जनरेट करती थी।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी का दावा था कि यह बाइक 75 kmpl की माइलेज दे सकती है जबकि यह बाइक 90 kmpl की माइलेज देती थी।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स