Jun 26, 2024
स्कूटर या बाइक चलाते हुए ब्रेक मारने के लिए या फिर धीमी गति में बैलेंस बनाने के लिए पांव जमीन पर रखना पड़ता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्कूटर ऐसा भी है जिसे चलाते हुए आपको अपना पांव जमीन पर नहीं रखना पड़ेगा।
Credit: Times-Now-Digital
धीमी गति में या फिर ट्रैफिक पर रुकने पर भी यह स्कूटर खुद को अपने आप बैलेंस कर लेता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्कूटर को सबसे पहले 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Credit: Times-Now-Digital
हम यहां लाइगर X स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं और इस स्कूटर को नवंबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्कूटर में TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा और साथ ही कॉल और मेसेज करने की सुविधा भी मिलेगी।
Credit: Times-Now-Digital
रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को 90,000 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More