Jan 3, 2025

इस गाड़ी से भारतीयों को लगा था SUV का चस्का, नाम की अलग कहानी

Anshuman Sakalley

टाटा सूमो

टाटा ने 1994 में सूमो एसयूवी लॉन्च की थी, इस कार का नाम सूमो ही पड़ा इसके पीछे एक खास वजह है। इसी गाड़ी से भारतीय ग्राहकों को एसयूवी का चस्का लगा था।

Credit: X

Hyundai Creta EV Bookings Open

जापानी पहलवान

लोगों को यह लगता है टाटा ने इस एसयूवी का नाम जापान के "सूमो" पहलवानों पर रखा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

Credit: X

सुमंत मूलगांवकर

टाटा इंजीनियरिंग के चीफ एग्जीक्यूटिव सुमंत मूलगांवकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एसयूवी का ये नाम रखा था।

Credit: X

कैसे बना सूमो नाम

टाटा मोटर्स ने सुमंत नाम से 'Su' और मूलगांवकर से 'Mo' अक्षर लेकर इस एसयूवी का सूमो नाम रखा था।

Credit: X

बंपर बिक्री हुई

1994-1997 तक टाटा ने सूमो की 1 लाख से ज्यादा यूनि बेचीं। भारत में ये पहली 4 व्हील ड्राइव एसयूवी थी।

Credit: X

दमदार था इंजन

इस एसयूवी को 2956 सीसी इंजन दिया गया था, ये 3000 आरपीएम पर 83.8 एचपी ताकत जेनरेट करता था।

Credit: X

5-स्पीड ट्रांसमिशन

टाटा की इस एसयूवी में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया था। ये एक जोरदार ऑफरोड एसयूवी बनकर उभरी थी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर जेट, जानें भारत के पास कौन सा