Apr 10, 2024

भारत में इन कारों की रिसेल वेल्यू है सबसे ज्यादा, मिलती है तगड़ी कीमत

Times Now

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारतीय मार्केट में इस शानदार एसयूवी की डिमांड यूज्ड कार मार्केट में भी उतनी ही है, जितनी नई कार की है। इसे 5-6 साल इस्तेमाल कर बेचने पर मोटी रकम मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी की डिजायर देश में खूब पसंद की जाती है, खासतौर पर टैक्सी के लिए इसकी जोरदार डिमांड है। इस पैसा वसूल सेडान को बेचने पर बड़ी रकम मिल जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिटी

होंडा की ये सेडान आज भी यूज्ड कार मार्केट में हाथों-हाथ बिक जाती है। इसकी रिसेल वेल्यू बहुत अच्छी है और 5-6 साल इस्तेमाल की हुई कार आपको अच्छी रकम दे जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

यूज्ड कार मार्केट में ह्यून्दे क्रेटा मिलना मुश्किल है, क्योंकि ये एसयूवी बिकने में ज्यादा समय नहीं लेती। इसके साथ ही आपको मुंह मांगी रकम के आस-पास का अमाउंट मिल जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा इनोवा

इनोवा की जितनी डिमांड नई कार के मार्केट में है, उससे संभवतः ज्यादा मांग यूज्ड कार मार्केट में है। पूरी तरह पैसा वसूल ये एमपीवी कार ओनर को अच्छी रिसेल वेल्यू दे जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा की ये एसयूवी बहुत जोरदार डिमांड में चल रही है। इसका परफॉर्मेंस शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बहुत अच्छा है। यूज्ड कार मार्केट में ये कार अच्छी वेल्यू देती है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुजुकी वैगनआर

पैसा वसूल कारों के मामले में शायद मारुति सुजुकी की वैगनआर नंबर वन हैचबैक है। इसे यूज्ड कार मार्केट में बेचने पर आपको नई कार खरीदने का डाउन पेमेंट मिल जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 12 लाख से सस्ती ये 7 कारें हैं भारत में फुल पैसा वसूल, बिक्री में भी जोरदार