Oct 14, 2024

बड़ी फैमिली को लेकर हाइवे पर चलते हैं लंबा, ये कारें हैं सिर्फ आप ही के लिए

टाइम्स नाउ नवभारत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

ग्राहकों की चहेती टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 19.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये 2.4-लीटर दमदार इंजन से लोडेड एमपीवी है जो 147.51 बीएचपी ताकत और 343 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 7 और 8-सीटर इसका केबिन बहुत आरामदायक है और लंबी दूरी पर भी ये कार बिल्कुल थकने नहीं देती।

Credit: Times-Now

महिंद्रा एक्सयूवी700

इस समय दमदार डिमांड के साथ महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। इसके साथ 2-लीटर और 2.2-लीटर के दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं। ये बहुत आरामदायक केबिन वाली एसयूवी है जो आपको बहुत लंबी यात्रा के बावजूद बिल्कुल थकने नहीं देता। इसके अलावा ये हाइटेक फीचर्स से लैस है।

Credit: Times-Now

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा की इस तगड़ी एसयूवी को अपर मिडिल क्लास और नेताओं के बीच खूब पसंद किया जाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 35.93 लाख रुपये है। ये एसयूवी दमदार 2.7-लीटर और 2.8-लीटर इंजन विकल्पों से लोडेड है। इस एसयूवी में लगातार 500 से 700 किमी चलने पर भी ये यात्रियों को बिल्कुल थकने नहीं देती।

Credit: Times-Now

एमजी हैक्टर

प्रीमियम कैटेगिरी की एमजी हैक्टर एसयूवी को 13.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1.5-लीटर और 2.0-लीटर इंजन विकल्प मिलते हैं। ये बहुत आरामदायक केबिन के साथ आती है और इसमें ग्राहकों को खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं। कुल मिलाकर ये लंबी यात्रा के लिए अच्छी कार है।

Credit: Times-Now

टाटा सफारी

शानदार लुक और जोरदार डिजाइन वाली टाटा सफारी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। इसके साथ 2.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो बहुत फुर्तीला है। आरामदायक केबिन के साथ सेफ्टी में भी ये बहुत जोरदार एसयूवी है। ग्लोबल एनकैप ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है जो लंबी दूरी का पता भी नहीं लगने देती।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: माइलेज में सबकी बाप हैं ये पैसा वसूल बाइक्स, आंख मूंदकर भरोसा करते हैं लोग