Nov 12, 2024
दमदार रोड प्रेजेंस वाली होंडा एलिवेट के साथ आपको 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसके साथ किसी भी दुर्गम रास्ते पर चलने के लिए ये एसयूवी तैयार रहती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.91 लाख रुपये है और दमदार इंजन के साथ इसे पैसा वसूल फीचर्स भी मिलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
ग्राहकों की चहेती महिंद्रा थार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये है। इसके साथ 226 मिमी का धाकड़ ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो ऑफरोडिंग के लिए पर्याप्त है। ये 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस है। दोनों ही इंजन बहुत दमदार हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस समय देश की सबसे काबिल ऑफरोडर्स में एक मारुति सुजुकी जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.69 लाख रुपये है और ये दमदार के15बी इंजन से लैस है। ये इंजन 103 बीएचपी ताकत और 134.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी इस एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है। टाटा नैक्सॉन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है और ये एक पैसा वसूल कार है। इसके साथ कई दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं और 208 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे ऑफरोडिंग के लिए भी धाकड़ एसयूवी बनाता है।
Credit: Times-Now-Digital
देश में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी किआ सॉनेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसके साथ 205 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो हर सड़क के हिसाब से पर्याप्त है। सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ दमदार इंजन विकल्प मिलते हैं और स्मूद राइड क्वालिटी मिलती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More