Jul 11, 2023

Hyundai Exter के 5 धाकड़ फीचर्स जो आपको Tata Punch में नहीं मिलेंगे

Anshuman Sakalley

एक्सटर इलेक्ट्रिक सनरूफ

नई ह्यून्दे एक्सटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है और कंपनी ने इस कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है।

Credit: Twitter

टाटा पंच में नदारद

टाटा पंच के साथ फिलहाल ये फीचर नहीं दिया गया है, हालांकि कंपनी ने सनरूफ वाली पंच ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की थी।

Credit: Twitter

Diesel Vehicles Ban

डैशकैम के साथ डुअल कैमरा

ह्यून्दे इंडिया ने नई एक्सटर को डैशकैम दिया है और यहां छोटे स्क्रीन के साथ डुअल कैमरा सेटअप भी कार में मिलता है।

Credit: Twitter

टाटा पंच में नहीं मिला फीचर

टाटा पंच में कई सारे फीचर्स कंपनी ने मुहैया कराए हैं, लेकिन एक्सटर के मुकाबले यहां डैशकैम जैसा कुछ नहीं मिला।

Credit: Twitter

स्टीयरिंग पर पैडल शिफ्टर

ह्यून्दे एक्सटर के साथ स्टीयरिंग पर पैडल शिफ्टर मिला है जो अमूमन लग्जरी कारों में मिलता है।

Credit: Twitter

पंच में नहीं मिला ये सब

टाटा पंच के साथ स्टीयरिंग पर कई कंट्रोल्स दिए गए हैं, लेकिन यहां पैडल शिफ्टर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

Credit: Twitter

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

नई ह्यून्दे एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिला है बहुत प्रभावित करने वाली बात है।

Credit: Twitter

टाटा पंच में नहीं टीपीएमएस

टाटा पंच को कंपनी ने फिलहाल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं दिया है। हालांकि जल्द ये सभी कारों में अनिवार्य होने वाला है।

Credit: Twitter

6 एयरबैग्स स्टैंडड

बिल्कुल नई एक्सटर के साथ ह्यून्दे ने 6 एयरबैग्स दिए हैं जो सेगमेंट में पहली बार किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ मिले हैं।

Credit: Twitter

टाटा पंच को भी मिलेंगे

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में 6 एयरबैग्स वाली पंच शोकेस की थी, लेकिन अब तक ये फीचर कार को मिला नहीं है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बारिश में नहीं जमेगी कार के शीशे पर भाप, दुर्घटना से भी बचाएंगे ये पैंतरे