Jan 16, 2023

Auto Expo 2023 में इस गाड़ी को जिसने देखा.. देखता रह गया

Anshuman Sakalley

तगड़ा है एसयूवी का चेहरा

टोयोटा ने इस ऑफ-रोड एसयूवी को जोरदार लुक दिया है और इसका चेहरा तो बहुत तगड़ा है. यहां दमदार बंपर और ड्राइवर सीट के दाएं से निकलता पाइप इसे और जानदार लुक देते हैं.

Credit: Times-Now-Navbharat

कॉन्सेप्ट में लगे खूब सारे लाइट्स

टोयोटा की इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के अगले हिस्से में खूब सारे लाइट्स लगाए गए हैं. इनमें छत पर लगे एलईडी लाइट्स का एक बार, फॉग लैंप्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और कई लाइट्स शामिल हैं.

Credit: Times-Now-Navbharat

लगेज रखने की पर्याप्त जगह

टोयोटा हिलक्स एक्सट्रीम ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट कार के पिछले हिस्से में सिर्फ लगेज रखने की जगह दी गई है. हालांकि ऑटो एक्सपो में जो कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया है उसके साथ स्पेयर में दो टायर्स यहां नजर आ रहे हैं.

Credit: Times-Now-Navbharat

धाकड़ हैं ये ऑफ-रोड टायर्स

इस पिकअप ट्र्रक के साथ बड़े साइज के रडार रेनेगेड ऑफ-रोड टायर्स लगाए गए हैं जो 37-इंच के हैं. किसी भी तरह के रास्ते पर कैसी भी ड्राइविंग कर रहे हों, ये टायर्स आपका पूरा साथ देते हैं और मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं.

Credit: Times-Now-Navbharat

ग्राउंड क्लियरेंस और सस्पेंशन

ऑफ-रोडिंग के लिए इस एसयूवी को दमदार ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जिससे पत्थरों से भरे रास्ते पर भी ये सरपट दौड़ सके. इसके अलावा आरामदायक यात्रा के लिए खासतौर पर तैयार सस्पेंशन इसमें लगाए गए हैं.

Credit: Times-Now-Navbharat

4 लोगों की बैठक व्यवस्था

हिलक्स एक्सट्रीम ऑफ-रोड एसयूवी के केबिन में 4 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह मिलती है, खासतौर पर पिछली सीट्स में. पिछले यात्रियों के लिए इस कॉन्सेप्ट में रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं और सीट भी काफी आरामदायक है.

Credit: Times-Now-Navbharat

खूबसूरत है हिलक्स का केबिन

टोयोटा ने कॉन्सेप्ट ऑफ-रोड पिकअप के डैशबोर्ड पर बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है, इसके अलावा इंटीरियर खूबसूरती से तैयार किया गया है जिसमें लाल और काला एक्सेंट सभी जगह नजर आता है.

Credit: Times-Now-Navbharat

पिछला हिस्सा भी दमदार

नई हिलक्स एसयूवी पर आधारित इस कॉन्सेप्ट पिकअप का पिछला हिस्सा दमदार नजर आता है. इसके अगले और पिछले दोनों ओर टो करने के लिए एंकर्स दिए गए हैं. पिछला गेट लगने पर ये और भी ज्यादा हॉट लगती है.

Credit: Times-Now-Navbharat

दमदार इंजन के साथ आई

हिलक्स के इस कॉन्सेप्ट मॉडल को टोयोटा ने दमदार इंजन दिया है. यहां 2.8-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 201 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: Maruti Suzuki की ये भौकाल SUV पेश, बुकिंग हुई शुरू