Feb 10, 2024

Toyota Mirai हाइड्रोजन से चलने वाली नितिन गडकरी की पसंदीदा कार, भारत में कब होगी लॉन्च?

Pawan Mishra

​ हाइड्रोजन है फ्यूल

टोयोटा मिराई फ्यूल के रूप में हाइड्रोजन इस्तेमाल करती है। दुनिया में केवल दो ऐसी कारें हैं जो हाइड्रोजन से चलती हैं।

Credit: X

​हुंडई नेक्सो

टोयोटा मिराई के अलावा अगर कोई दूसरी कार है जो हाइड्रोजन से चलती है तो वह हुंडई नेक्सो है।

Credit: X

​टोयोटा मिराई की ताकत

इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 152 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: X

​टोयोटा मिराई की रेंज

हाइड्रोजन से चलने वाली टोयोटा मिराई, एक बार टैंक फुल करने पर 640 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Credit: X

​नितिन गडकरी की फेवरेट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास भी यही कार है और उन्हें यह कार बेहद पसंद है। वह कई जगह इसका जिक्र भी कर चुके हैं।

Credit: X

​भारत में कब होगी लॉन्च

नितिन गडकरी की फेवरेट टोयोटा मिराई को भारत आने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है।

Credit: X

क्या होगी कीमत?

भारत में लॉन्च हो जाने के बाद यह कार 60 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध हो सकती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: जितने पैसों में आ जाएं दो थार, उतने के बस पहिये इस्तेमाल करती है ये कार!