तबाही है तबाही, दिखने में कातिल और चलने में तूफान

Feb 28, 2023

तबाही है तबाही, दिखने में कातिल और चलने में तूफान

Anshuman Sakalley
कीमत के हिसाब से तगड़ा प्रदर्शन

​कीमत के हिसाब से तगड़ा प्रदर्शन ​

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 4.55 लाख रुपये तक जाती है.

Credit: Ultraviolette/Instagram

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

​सिंगल चार्ज में कितना चलेगी ​

एयरस्ट्राइक, शेडो और लेजर वेरिएंट्स में उपलब्ध इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल के सिंगल चार्ज में 206 किमी, वहीं रैकन 307 किमी तक रेंज का दावा किया गया है.

Credit: Ultraviolette/Instagram

दो तरह के बैटरी विकल्प मिले

​दो तरह के बैटरी विकल्प मिले ​

एफ77 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को कंपनी ने 7.1 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया है, वहीं इसके रैकन वेरिएंट के साथ ज्यादा दमदार 10.3 किलोवाट-आर बैटरी मिली है.

Credit: Ultraviolette/Instagram

​3 सेकंड में तूफानी रफ्तार ​

एफ77 में लगा बैटरी पैक 38.9 एचपी ताकत और 95 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसकी मदद से सिर्फ 3 सेकंड में ही ये इलेक्ट्रिक बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

Credit: Ultraviolette/Instagram

You may also like

Shweta Tiwari का कार कलेक्शन, फैशन ही नह...
लॉन्च होने जा रहीं दमदार फीचर वाली ये 5 ...

​जोरदार फीचर्स के साथ आई ​

कीमत के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक बाइक में खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4जी सिम के साथ ओटीए अपडेट, एलईडी लाइटिंग और रिवर्स मोड शामिल हैं.

Credit: Ultraviolette/Instagram

​दिखने में शानदार है एफ77 ​

इस मोटरसाइकिल का लुक ग्राहकों को सबसे पहले आकर्षित करता है. बेहद खूबसूरती से तैयार की गई एफ77 के लिए अगर आपकी जेब इजाजद देती है तो पहली फुरसत में इसे खरीद लें.

Credit: Ultraviolette/Instagram

​पूरी तरह मेड इन इंडिया ​

हैरत में डालने वाली बात ये है कि अल्ट्रावायलेट कोई विदेशी ब्रांड नहीं बल्कि पूरी तरह घरेलू ब्रांड है. ये बाइक पूरी तरह इन हाउस और मेड-इन-इंडिया है.

Credit: Ultraviolette/Instagram

​कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग जारी ​

अल्ट्रावायलेट की ये इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस जोरदार लुक वाली ई-बाइक की बुकिंग कर सकते हैं.

Credit: Ultraviolette/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shweta Tiwari का कार कलेक्शन, फैशन ही नहीं गाड़ियों पर भी है शाही खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें