Jan 7, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वैसे तो बहुत सरल जीवन बिताते हैं, लेकिन उनके पास कुछ जोरदार कारें हैं।
Credit: X
योगी के कार कलेक्शन में टोयोटा लैंड क्रूजर शामिल है जो सड़क पर उतनी ही बेबाक है, जितने संसद में बाबा।
Credit: X
योगी आदित्यनाथ के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की सीडीआई 350 भी शामिल है जो आरामदायक गाड़ी है।
Credit: X
दमदार इंजन से लैस ये लग्जरी क्रॉसओवर लुक के साथ फीचर्स में भी बहुत जोरदार है।
Credit: X
योगी बाबा के कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी मौजूद है जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है।
Credit: X
भारत के ज्यादातर नेता इसी एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि लंबी यात्रा का ये पता भी नहीं लगने देती।
Credit: X
सीएम योगी के तगड़े कार गैराज में टाटा सफारी ने भी अपनी जगह बनाई है जो इनकी पहली कारों में एक है।
Credit: X
भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही ये कई सारे लोग इसे खरीदने का सपना सजाए बैठे हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More