Feb 26, 2024

कारों में बेहद दिलचस्पी रखते थे पंकज उधास, गजलों जैसा कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

नहीं रहे पंकज उधास

भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद 72 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Credit: X

Hyundai Creta N Line

कारों का बड़ा शौक

पंकज उधास को कारों का बहुत शौक था और उन्होंने ऑडी की ए6 लग्जरी सेडान को अपनी सवारी बनाया।

Credit: X

Maruti WagonR Discount

कितनी है कीमत

ऑडी ए6 की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 54.42 लाख रुपये है जो 62.43 लाख तक जाती है।

Credit: X

मित्सुबिशी लांसर

पंकज उधास के पास मित्सुबिशी लांसर भी थी जो उनकी पहली कारों में एक है। ये अब भारत में बेची नहीं जाती।

Credit: X

शानदार थी कार

ये अपने समय की सबसे हाइटेक कारों में एक थी, देश में पहले कुछ फीचर्स इसी प्रीमियम सेडान में दिए गए थे।

Credit: X

ह्यून्दे सेंट्रो

आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जाता है कि पंकज उधास के कार कलेक्शन में ह्यून्दे सेंट्रो भी शामिल थी।

Credit: X

1951 मॉडल फिएट

पंकज उधास की सबसे पहली कार 1951 मॉडल फिएट थी जो मरते दम तक उनके कार कलेक्शन का हिस्सा बनी रही।

Credit: X

एक समय था जलवा

फिएट की इस कार का एक समय मार्केट में दबदबा था और यही कार थी जो हिंदुस्तान एंबेसडर को टक्कर देती थी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: पूनावाला के गैराज में शामिल हुई क्वीन एलिजाबेथ II की रेंज रोवर SUV