Jul 11, 2024

​इन कारों से चलते हैं विक्की-कैटरीना, कलेक्शन देख हाई हो जाएगा जोश

Pawan Mishra

विक्की और कैटरीना

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के चर्चित पावर कपल्स में एक हैं और दोनों साथ में खूब जचते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​जबरदस्त कलेक्शन

विक्की और कैटरीना का कार कलेक्शन भी जबरदस्त है जिसे देख आपका जोश हाई हो जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

विक्की की लैंड रोवर

विक्की कौशल के पास रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​कैटरीना की रेंज रोवर

कैटरीना कैफ के पास रेंज रोवर वोग कार है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

विक्की कौशल की मर्सिडीज

विक्की कौशल के पास मर्सिडीज की लग्जरी SUV GLE मौजूद है और इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

कैटरीना की मर्सिडीज

कैटरीना कैफ के पास मर्सिडीज की ML सीरीज की SUV है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​विक्की कौशल की BMW

विक्की कौशल के पास BMW 5GT कार भी मौजूद है जिसकी कीमत 90 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​कैटरीना कैफ की ऑडी

दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के पास ऑडी Q7 SUV है जिसकी कीमत लगभग 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी सेठ भी नहीं खरीद पा रहे ये कारें, भारत में आम आदमी की सवारी