Dec 25, 2024

लोगों के पास एक नहीं होती, इन बॉलीवुड हसीनाओं के पास हैं 2-2 ‘मर्सिडीज मायबाक’

Pawan Mishra

मर्सिडीज की कारें

मर्सिडीज की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लग्जरियस कैबिन के लिए जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मायबाक सीरीज

मर्सिडीज की फ्लैगशिप कारों की सीरीज को मायबाक के नाम से जाना जाता है। मायबाक सीरीज में मौजूद कारों की कीमत आमतौर पर करोड़ों रुपये होती है।

Credit: Times-Now-Digital

1 नहीं 2-2

आमतौर पर बड़े बड़े से लोगों के गैराज में एक ही मर्सिडीज मायबाक होती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं जिनके पास 2-2 मर्सिडीज मायबाक कारें हैं।

Credit: Times-Now-Digital

विद्या बालन

विद्या बालन के पास मर्सिडीज की GLS 600 SUV है जिसकी कीमत लगभग 3.35 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मायबाक की सेडान भी

इसके साथ ही विद्या बालन के पास मर्सिडीज की मायबाक S580 सेडान भी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के गैराज में मर्सिडीज मायबाक S500 कार है जिसकी कीमत लगभग 1.85 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मायबाक की SUV भी

मर्सिडीज की मायबाक सेडान के साथ ही दीपिका के पास मर्सिडीज की मायबाक SUV GLS600 भी है। यह कार उन्हें रणवीर सिंह ने गिफ्ट दी थी।

Credit: Times-Now-Digital

कंगना रनौत

कंगना रनौत के गैराज में मर्सिडीज की मायबाक सेडान 680 है जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

SUV भी तो है

कंगना रनौत के पास मर्सिडीज की GLS600 मायबाक SUV भी है जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दिलजीत ने अपने फैन को गिफ्ट की 4 करोड़ की SUV! जानें अफवाह या सच