Dec 8, 2024

सेकेंड हैंड मार्केट में बिक रहा माल्या के जिगर का छल्ला, गैराज अब भी धांसू

Anshuman Sakalley

बिक रही मायबाक 62

विजय माल्या की नई मर्सिडीज मायबाक 62 उस समय 5.5 करोड़ रुपये की थी। अब ये कार सेकंड हैंड मार्केट में 2 करोड़ रुपये की बिक रही है।

Credit: Times-Now-Digital

All New Kia Syros Teased

अब भी धाकड़ कलेक्शन

विजय माल्या की मायबाक 62 भले ही उनके कलेक्शन की सबसे शानदार कारों में एक थी। लेकिन इनका गैराज अब भी जबरदस्त है।

Credit: Times-Now-Digital

Ferrari 328 GTS

माल्या के कार कलेक्शन में फेरारी 328 जीटीएस शामिल है, रफ्तार के मामले में यह ज्यादा ही खास है।

Credit: Times-Now-Digital

Ferrari 512

देखने में यह जितनी खूबसूरत बाहर से है, उससे ज्यादा अंदर से है। रफ्तार में यह भी किसी से कम नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

Lamborghini Countach

यह लैंबॉर्गिनी की मजबूत कारों में से एक है, लुक्स में भी अच्छी है। दुनिया में बहुत कम लोगों के पास ये कार मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

Rolls Royce Ghost

स्टाइल, डिजाइन और लग्जरी के मामले में ये शानदार कार है, इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Porsche Boxster

पॉर्श की यह कार दिखने में छोटी है जिससे इसमें स्पेस भी कम है, मगर रफ्तार में किसी से कम नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

Bentley Flying Spur

विजय माल्या के गैराज में Bentley Flying Spur की भी जगह, यह कॉन्टिनेंटल जीटी पर आधारित है।

Credit: Times-Now-Digital

Mercedes Maybach 57 और 62

मर्सिडीज मायबाक 57 और मायबाक 62 बेहद ही लग्जरी कारों में एक हैं। इन्हीं में से एक मायबाक 62 बिकने के लिए आई है।

Credit: Times-Now-Digital

विंटेज कारें भी

विजय माल्या के कलेक्शन में Jaguar E-Type, Mercedes 300SL Gullwing और Jaguar D-Type जैसी विंटेज कारें थी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी यूट्यूबर्स को महिंद्रा कारों का सहारा, व्यूज के लिए ले रहे रिव्यू