Dec 15, 2024
हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें अपराधी के हाथ में रस्सी बंधी है वो बाइक चला रहा है और पुलिस का सिपाही पीछे बैठा नजर आ रहा है
Credit: Twitter-UP-Org
यह बाइक बजाज की डिस्कवर बाइक है जिसमें 124.5cc का इंजन आता है। यह बाइक अब भारत में बंद कर दी गई है।
Credit: Twitter-UP-Org
बजाज डिस्कवर एक कम्यूटर बाइक थी और लोग इसे भरोसेमंद इंजन और जबरदस्त माइलेज के लिए खरीदते थे।
Credit: Twitter-UP-Org
इस बाइक में 124.5cc का इंजन होने के बावजूद यह बाइक 100cc या 110cc वाली बाइक का माइलेज ऑफर करती थी।
Credit: Twitter-UP-Org
बजाज डिस्कवर एक लीटर पेट्रोल में 82 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती थी और यह माइलेज ARAI प्रमाणित था।
Credit: Twitter-UP-Org
बाइक चलाने वाले अपराधी ने बेशक ट्रैफिक नियमों का पालन न किया हो लेकिन पीछे बैठे सिपाही ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है।
Credit: Twitter-UP-Org
पुलिस के सिपाही ने हेलमेट लगाया हुआ है जबकि अपराधी ने हेलमेट नहीं लगा रखा है।
Credit: Twitter-UP-Org
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है जहां कार से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस की बाइक चला रहे अपराधी का वीडियो रिकॉर्ड किया है।
Credit: Twitter-UP-Org
Thanks For Reading!
Find out More