Dec 15, 2024

गजब! पुलिस की डिस्कवर चला रहा अपराधी, पीछे बैठे सिपाही के सर सेफ्टी का ताज

Pawan Mishra

अजब-गजब

हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें अपराधी के हाथ में रस्सी बंधी है वो बाइक चला रहा है और पुलिस का सिपाही पीछे बैठा नजर आ रहा है

Credit: Twitter-UP-Org

कौन सी है बाइक

यह बाइक बजाज की डिस्कवर बाइक है जिसमें 124.5cc का इंजन आता है। यह बाइक अब भारत में बंद कर दी गई है।

Credit: Twitter-UP-Org

लोगों की फेवरेट

बजाज डिस्कवर एक कम्यूटर बाइक थी और लोग इसे भरोसेमंद इंजन और जबरदस्त माइलेज के लिए खरीदते थे।

Credit: Twitter-UP-Org

गजब की माइलेज

इस बाइक में 124.5cc का इंजन होने के बावजूद यह बाइक 100cc या 110cc वाली बाइक का माइलेज ऑफर करती थी।

Credit: Twitter-UP-Org

एक लीटर में कितना

बजाज डिस्कवर एक लीटर पेट्रोल में 82 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती थी और यह माइलेज ARAI प्रमाणित था।

Credit: Twitter-UP-Org

सेफ्टी का पूरा ध्यान

बाइक चलाने वाले अपराधी ने बेशक ट्रैफिक नियमों का पालन न किया हो लेकिन पीछे बैठे सिपाही ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है।

Credit: Twitter-UP-Org

लगाया है हेलमेट

पुलिस के सिपाही ने हेलमेट लगाया हुआ है जबकि अपराधी ने हेलमेट नहीं लगा रखा है।

Credit: Twitter-UP-Org

कहां का है वीडियो

यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है जहां कार से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस की बाइक चला रहे अपराधी का वीडियो रिकॉर्ड किया है।

Credit: Twitter-UP-Org

Thanks For Reading!

Next: ‘कैंदी हुंदी सी’ वाले सिंगर का कार कलेक्शन देखा क्या, गैराज में भी किंग AP