Jun 8, 2024

​सेकेंड हैंड कार लेनी हो तो ये ऑप्शन हैं बेस्ट, मिलेगा नई कार का मजा और भरोसा

Pawan Mishra

खरीदनी है सेकेंड हैंड कार?

क्या आप सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं? इन कारों को सेकेंड हैंड खरीदकर आप अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिटी

होंडा सिटी एक दमदार और मजबूत सेडान कार है और यह काफी भरोसेमंद भी है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा इनोवा

अगर आप एक 7 सीटर MPV खरीदना चाहते हैं टोयोटा का भरोसा और इनोवा की मजबूती आपके लिए फायदे का सौदा हो सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे की यह कॉम्पैक्ट SUV काफी फीचर लोडेड और मजबूत है और आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

मजबूती और भरोसे की बात हो तो टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम तो जहन में जरूर आता है। यह कार भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ सेल्टोस

खूबसूरत और फीचर लोडेड यह SUV भी काफी भरोसेमंद है और आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो

अगर आप एक क्लासिक SUV खरीदना चाहते हैं तो स्कॉर्पियो के भरोसे और मजबूती के साथ जा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा थार

महिंद्रा की यह जबरदस्त ऑफ रोड क्षमता वाली कार भी काफी भरोसेमंद है और आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दो दमदार SUVs की मालकिन है ये एक्ट्रेस, अब खरीदा 14 करोड़ का बंगला