भारतीयों की फेवरेट ‘बुलेट’, पाकिस्तान में कितने में बिकती है

Pawan Mishra

Dec 29, 2024

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देश के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है और पाकिस्तान में भी यह बाइक काफी पॉपुलर हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पाकिस्तान में कीमत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड की कौन सी बाइक कितने की मिलती है?

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 3,22,000 पाकिस्तानी रुपये है।​

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500

पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 बाइक की कीमत 3,80,000 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 2,66,000 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X की कीमत पाकिस्तान में 3,56,000 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500X की कीमत पाकिस्तान में 4,78,000 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रॉयल एनफील्ड कंटीनेंटल GT650

रॉयल एनफील्ड कंटीनेंटल GT650 की कीमत पाकिस्तान में 5,88,000 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीयों की फेवरेट बाइक्स, चीन करता है कॉपी, पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिकती

ऐसी और स्टोरीज देखें