पाकिस्तान में Rolls Royce का कितना दाम, खरीदने में क्यों याद आती है नानी

पाकिस्तान में Rolls Royce का कितना दाम, खरीदने में क्यों याद आती है नानी

pawan mishra

Feb 26, 2025

रोल्स रॉयस

​रोल्स रॉयस​

रोल्स रॉयस की कारों को उनकी जबरदस्त लग्जरी और कम्फर्ट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है।

Credit: Times Now Digital

भारत और रोल्स रॉयस

​भारत और रोल्स रॉयस​

भारत में भी रोल्स रॉयस कारें काफी मशहूर हैं और यहां इनकी कीमत 7 से 12 करोड़ भारतीय रुपये के बीच है।

Credit: Times Now Digital

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस

​पाकिस्तान में रोल्स रॉयस​

दूसरी तरफ पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कारों के ग्राहक बहुत कम हैं और देश में कंपनी की एक भी डीलरशिप मौजूद नहीं है।

Credit: Times Now Digital

​करवानी पड़ती हैं इम्पोर्ट​

इसलिए अगर पाकिस्तान में रोल्स रॉयस खरीदनी हो तो निजी तौर पर कार को इम्पोर्ट करवाना पड़ता है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

जब रोड पर चलती कार अचानक उड़ने लगी, देख ...
BMW जैसी बाइक बनाने वाली, क्या है TVS का...

​राजनेताओं की फेवरेट​

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों के अधिकतर कस्टमर राजनेता हैं और कुछ जाने-माने व्यापारियों के पास भी ये कार मौजूद है।

Credit: Times Now Digital

​क्या आप जानते हैं?​

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कारों की कीमत क्या है?

Credit: Times Now Digital

​पाकिस्तान में कीमत​

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों की कीमत 20 से 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों के बीच है।

Credit: Times Now Digital

​कस्टमाईजेशन और कीमत​

रोल्स रॉयस कारों को उनकी कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है और इससे इन कारों की कीमत और बढ़ जाती है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब रोड पर चलती कार अचानक उड़ने लगी, देख कर सब रह गए हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें