कितनी होती है पानी वाले जहाज की टॉप स्पीड, कार से तेज या धीमा

Pawan Mishra

Jan 3, 2025

ट्रेन से प्लेन तक

सड़क पर चलने वाली गाड़ी के साथ-साथ हवा में उड़ने वाले प्लेन तक की एक टॉप स्पीड होती है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समुद्र में चलने वाले बड़े-बड़े जहाजों की टॉप स्पीड कितनी होती है?

Credit: iStock

कम होती है स्पीड

पानी के जहाज की स्पीड काफी कम होती है और इन्हें अपनी यात्रा करने में महीनों लग जाते हैं।

Credit: iStock

सोचा है?

क्या आपने कभी सोचा है कि पानी में चलने वाले जहाज की स्पीड इतनी कम क्यों होती है?

Credit: iStock

औसत स्पीड

पानी में चलने वाले जहाज की औसत स्पीड 20 नॉट्स यानी लगभग 23 मील प्रतिघंटा होती है।​

Credit: iStock

टॉप स्पीड

काफी मॉडर्न क्रूज जहाज की टॉप स्पीड लगभग 30 नॉट्स यानी 34.5 मील प्रतिघंटा जितनी होती है।

Credit: iStock

टॉर्क का खेल

जहाज की स्पीड कम होने के पीछे टॉर्क एक बहुत बड़ा कारण होता है।

Credit: iStock

RPM के हिसाब से डिजाइन

पानी के जहाज को RPM के हिसाब से डिजाइन किया जाता है और यह 100 RPM के अनुसार तैयार किया जाता है ताकि यह ज्यादा वजन उठा सके।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ola-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने आया Activa E, जानें आपके लिए कौन सा बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें