Jan 3, 2025
सड़क पर चलने वाली गाड़ी के साथ-साथ हवा में उड़ने वाले प्लेन तक की एक टॉप स्पीड होती है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समुद्र में चलने वाले बड़े-बड़े जहाजों की टॉप स्पीड कितनी होती है?
Credit: iStock
पानी के जहाज की स्पीड काफी कम होती है और इन्हें अपनी यात्रा करने में महीनों लग जाते हैं।
Credit: iStock
क्या आपने कभी सोचा है कि पानी में चलने वाले जहाज की स्पीड इतनी कम क्यों होती है?
Credit: iStock
पानी में चलने वाले जहाज की औसत स्पीड 20 नॉट्स यानी लगभग 23 मील प्रतिघंटा होती है।
Credit: iStock
काफी मॉडर्न क्रूज जहाज की टॉप स्पीड लगभग 30 नॉट्स यानी 34.5 मील प्रतिघंटा जितनी होती है।
Credit: iStock
जहाज की स्पीड कम होने के पीछे टॉर्क एक बहुत बड़ा कारण होता है।
Credit: iStock
पानी के जहाज को RPM के हिसाब से डिजाइन किया जाता है और यह 100 RPM के अनुसार तैयार किया जाता है ताकि यह ज्यादा वजन उठा सके।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स