Dec 13, 2024
फ्लाइट की यात्रा को दुनिया की सबसे सुरक्षित यात्रा माना जाता है और सब एक बार फ्लाइट में जरूर बैठना चाहते हैं।
Credit: iStock
आपने अक्सर यह भी सुना होगा कि हवा में उड़ने वाले प्लेन की स्पीड कारों और बाइक से कहीं ज्यादा होती है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवा में उड़ते हुए प्लेन की टॉप स्पीड कितनी होती होगी?
Credit: iStock
फरारी की कारों को दुनिया की सबसे तेज तरार सुपरकारों में से एक माना जाता है। क्या प्लेन फरारी से भी ज्यादा स्पीड से हवा में उड़ता है?
Credit: iStock
ध्यान रहे यहां यात्री विमान की टॉप स्पीड के बारे में बात की जा रही है। फाइटर और प्राइवेट जेट की टॉप स्पीड से हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं।
Credit: iStock
हवा में हवाई जहाज की औसत स्पीड 700 से 850 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। जबकि दुनिया की सबसे तेज कार की स्पीड भी सिर्फ 531 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
Credit: iStock
बोईंग B788 और एयरबस के A330 नियो जैसे यात्री हवाई जहाजों की टॉप स्पीड 1051 से 1061 किलोमीटर प्रतिघंटा जितनी हो सकती है।
Credit: iStock
फरारी की सबसे तेज कार SF90 की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस तरह हवाई जहाजों की टॉप स्पीड इससे दोगुना-तीन गुना ज्यादा है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More