ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर जेट, जानें भारत के पास कौन सा

Pawan Mishra

Jan 3, 2025

सुखोई SU-27

इस फाइटर जेट की अधिकतम स्पीड 2.35 माक है और यह दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट में से एक है।

Credit: iStock

F-15 Eagle

F-15 ईगल भी दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट में से एक है और इसकी अधिकतम गति 2.5 माक है।

Credit: iStock

MiG 31

मिग फाइटर जेट्स की सीरीज को दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट में गिना जाता है और 2.83 माक की स्पीड वाला MiG 31 भी इस लिस्ट का हिस्सा है।

Credit: iStock

MiG 25

MiG 25 भी दुनिया के सबसे घटक फाइटर जेट्स में से एक है और मिग परिवार का यह सदस्य 2.83 माक की अधिकतम स्पीड तक जा सकता है।

Credit: iStock

सुखोई Su-57

सुखोई सीरीज भी दुनिया की सबसे घातक फाइटर जेट सीरीज में से एक है और यह 2020 में रशियन एयर फोर्स का हिस्सा बना था।

Credit: iStock

चेंगडु J-20

चीनी एयर फोर्स को 2017 में मिला यह फाइटर जेट काफी घातक है और यह एक 5वीं जनरेशन का फाइटर जेट है।

Credit: iStock

F-22 रैप्टर

F-22 रैप्टर दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट में से एक है और यह भी 5वीं जनरेशन का फाइटर जेट है।

Credit: iStock

F-35 लाइटनिंग 2

F-35 लाइटनिंग 2 भी 5वीं जनरेशन का फाइटर जेट है और यह धाकड़ लड़ाकू विमान कई देशों की पहली चॉइस है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कार में अब तक लगा रखे हैं प्लास्टिक कवर्स? नुकसान जान तुरंत निकाल देंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें