Dec 28, 2024

कितने रुपये में बिकी थी मारुति सुजुकी की पहली कार, किसने खरीदी

Ashish Kushwaha

ओसामु सुजुकी का निधन

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 25 दिसंबर को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लिंफोमा बीमारी से पीड़ित थे।

Credit: BCCL

ओसामु सुजुकी ने पहली बार भारत में बेची अपनी कारें

ओसामु सुजुकी ने भारत सरकार से 1980 के दशक में साझेदारी कर मारुति की नींव रखी, पहली बार मारुति की कारें भारत में बेचीं।

Credit: BCCL

​सबसे पहली कार कौन थी

क्या आप भारत में मारुति की सबसे पहली कार कौन थी, कब लॉन्च हुई, किसने की और उसकी कीमत कितनी थी इसके बारे में जानते हैं

Credit: BCCL

मारुति की सबसे पहली कार

भारत में मारुति की सबसे पहली कार मारुति 800 थी जिसे 1983 में ₹47,500 (लगभग $5,000) कीमत में पेश किया गया था।

Credit: BCCL

मध्यवर्गीय परिवारों को पहली बार अवसर

कम कीमत होने की वजह से मारुति 800 ने भारत के मध्यवर्गीय परिवारों को पहली बार कार मालिक बनने का अवसर दिया।

Credit: BCCL

मारुति 800 की पहली चाबी हरपाल सिंह को

मारुति 800 की पहली चाबी हरपाल सिंह को मिली थी, जिसे खुद PM इंदिरा गांधी दी थीं।

Credit: BCCL

जॉइंट वेंचर था

मारुति सुजुकी भारत सरकार और जापान की सुजुकी मोटर कंपनी के बीच एक जॉइंट वेंचर थी।

Credit: BCCL

27 लाख मारुति 800 कारें बिकीं

2014 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। 31 सालों में कंपनी ने करीब 27 लाख मारुति 800 कारें बेचीं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: बर्फीली सड़कों पर कार नहीं होगी स्लिप, अगर इन टिप्स का करेंगे इस्तेमाल