Dec 28, 2024
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 25 दिसंबर को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लिंफोमा बीमारी से पीड़ित थे।
Credit: BCCL
ओसामु सुजुकी ने भारत सरकार से 1980 के दशक में साझेदारी कर मारुति की नींव रखी, पहली बार मारुति की कारें भारत में बेचीं।
Credit: BCCL
क्या आप भारत में मारुति की सबसे पहली कार कौन थी, कब लॉन्च हुई, किसने की और उसकी कीमत कितनी थी इसके बारे में जानते हैं
Credit: BCCL
भारत में मारुति की सबसे पहली कार मारुति 800 थी जिसे 1983 में ₹47,500 (लगभग $5,000) कीमत में पेश किया गया था।
Credit: BCCL
कम कीमत होने की वजह से मारुति 800 ने भारत के मध्यवर्गीय परिवारों को पहली बार कार मालिक बनने का अवसर दिया।
Credit: BCCL
मारुति 800 की पहली चाबी हरपाल सिंह को मिली थी, जिसे खुद PM इंदिरा गांधी दी थीं।
Credit: BCCL
मारुति सुजुकी भारत सरकार और जापान की सुजुकी मोटर कंपनी के बीच एक जॉइंट वेंचर थी।
Credit: BCCL
2014 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। 31 सालों में कंपनी ने करीब 27 लाख मारुति 800 कारें बेचीं।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More