Jan 4, 2025
भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है और यह दुनिया की सबसे प्रोफेशनल सेनाओं में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय सेना के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें और बाइक्स हैं और सिर्फ इनपर ही मिलिट्री ग्रीन रंग चढ़ता है।
Credit: Times-Now-Digital
आज हम आपको भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों और बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
टाटा सफारी स्टॉर्म सबसे जबरदस्त भारतीय SUVs में से एक है और यह कार लंबे समय से भारतीय सेना का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
मारूति जिप्सी की कहीं भी जाने की काबिलियत की बदौलत यह कार आज भी भारतीय सेना के पास है।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भी सबसे शानदार भारतीय SUVs में से एक है और यह कार हाल ही में भारतीय सेना को मिली है।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा की जीप खराब से खराब रास्तों को बहुत आराम से पार कर लेती है जिस वजह से यह भी भारतीय सेना का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफील्ड बुलेट भी भारतीय सेना के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई है और इस बाइक पर मिलिट्री ग्रीन रंग खूब जचता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स