Dec 21, 2024

न धोनी न कोहली, इस भारतीय क्रिकेटर के पास है सबसे महंगी कार

Pawan Mishra

कैप्टन कूल और चेज-मास्टर कोहली

महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल और विराट कोहली को चेज-मास्टर के नाम से जाना जाता है साथ ही इन्हें इनकी शानदार कार कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है?

Credit: Times-Now-Digital

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं और कैप्टन कूल को विंटेज कारों का भी काफी शौक है।

Credit: Times-Now-Digital

विराट कोहली

दूसरी तरफ विराट कोहली के पास ऑडी, मर्सिडीज समेत बेंटले जैसी एक से बढ़कर एक लग्जरी और शानदार कारें गैराज में मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स में सबसे महंगी कार किसके पास है?

Credit: Times-Now-Digital

जवाब कर देगा हैरान

जवाब जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन धोनी, सचिन, विराट कोहली यहां तक कि रोहित शर्मा के पास भी सबसे महंगी कार नहीं है?

Credit: Times-Now-Digital

सबसे महंगी कार वाला खिलाड़ी

हार्दिक पंडया के पास रोल्स रॉयस की फैंटम कार है और किसी भी क्रिकेटर के पास मौजूद यह सबसे महंगी कार है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रोल्स रॉयस फैंटम कार की कीमत 8 से 12 करोड़ रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

हार्दिक की रोल्स-रॉयस

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक पंडया के पास मौजूद रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत लगभग 9.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बेटा हो तो ऐसा! पापा को गिफ्ट की नई कार, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल