Feb 16, 2025
दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस की है और कमाल की बात ये है कि दुनिया में ऐसी सिर्फ 4 ही कारें हैं।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की इस कार का नाम रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल है।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की इस बेहद खूबसूरत कार की कीमत इस वक्त 251.24 करोड़ रुपये है।
Credit: Times Now Digital
यह कार इतनी महंगी है कि इस कार की कीमत में आप एक प्राइवेट जेट खरीद सकते हैं।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की यह कार पूरी तरह हाथ से बनाई जाती है और इसीलिए इसकी कीमत काफी ज्यादा है।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की अधिकांश कारें 4 सीटर होती हैं जबकि यह कार एक 2 सीटर कार है।
Credit: Times Now Digital
इतना ही नहीं, रोल्स रॉयस ला रोज नॉयर कनवर्टिबल कार है। यानी इसकी छत को आप पीछे की तरफ फोल्ड कर सकते हैं।
Credit: Times Now Digital
रोल्स रॉयस की इस कार के खरीदार फ्रांस के एक अरबपति हैं जिनके नाम की जानकारी स्पष्ट नहीं है।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स