Oct 14, 2024

कौन है हुंडई मोटर्स का मालिक, कब मारी थी भारत में एंट्री

Ashish Kushwaha

हुंडई मोटर्स इंडिया

हुंडई मोटर्स इंडिया का IPO 15 अक्टूबर को खुलने वाला है।

Credit: Hyundai

कंपनी की शुरुआत कब हुई

ऐसे में हम आपको इस कंपनी की शुरुआत कब हुई और किसने की इसके बारे में जानेंगे।

Credit: Hyundai

हुंडई के फाउंडर चंग जू युंग

आज से करीबन 57 साल पहले 19 दिसंबर साल 1967 में ‘हुंडई मोटर्स’ की स्थापना चंग जू युंग (Chang Ju-Yung) ने की थी।​

Credit: Hyundai

हुंडई का पुराना नाम

पहले इसका नाम “Hyundai Engineering and Construction Company” हुआ करता था, कुछ वर्षो बाद 1967 में हुंडई मोटर्स की स्थापना की गई।

Credit: Hyundai

पहला कार मॉडल फोर्ड मोटर्स के साझेदारी में बनाया

कंपनी ने अपना पहला कार मॉडल खुद ना बनाकर “फोर्ड मोटर्स” के साझेदारी में 1968 में कोरियन बाज़ार में उतारा था।

Credit: Hyundai

खुद कार बनाने लगी

बाद में साल 1974 अपनी खुद के कार विकसित करने के लिए “हुंडई मोटर्स” “George Turnbull” साथ मिलकर अपनी खुद कार बनाने लगी।

Credit: Hyundai

उन्सू किम

उन्सू किम हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। वे 1991 में हुंडई मोटर कंपनी, दक्षिण कोरिया में शामिल हुए।

Credit: Hyundai

हुंडई मोटर इंडिया के कार मॉडल

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ग्रैंड i10 NIOS, i20, i20 N Line, AURA, EXTER, VENUE, VENUE N Line, VERNA, CRETA, CRETA N Line, ALCAZAR, TUCSON और ऑल-इलेक्ट्रिक SUV IONIQ 5 बनाती है।

Credit: Hyundai

Thanks For Reading!

Next: लैंबॉर्गिनी के लोगो का क्या है मतलब, चलाने वाले भी शायद ही जानते होंगे