Jun 10, 2024

​महिंद्रा की दमदार SUVs के पीछे, इस इंजन का है दम

Pawan Mishra

महिंद्रा की पहचान

भारत में महिंद्रा को दमदार SUVs बनाने के लिए जाना जाता है और SUVs ही कंपनी की पहचान भी बन गई हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​XUV 3XO से स्कॉर्पियो तक

महिंद्रा के पोर्टफोलियो में XUV 3XO से स्कॉर्पियो जैसी एक से बढ़कर एक पावरफुल और फीचर लोडेड कारें शामिल हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​कार का सबसे जरूरी पार्ट

इंजन किसी भी कार का सबसे जरूरी पार्ट होता है और इंजन की बदौलत ही कार को ताकत मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा को कहां से मिलते हैं इंजन

क्या आप जानते हैं कि महिंद्रा की पावरफुल कारों के इंजन कौन सी कंपनी बनाती है?

Credit: Times-Now-Digital

रेनॉल्ट से मिलता है इंजन?

कई लोगों को लगता है कि महिंद्रा की कारों को रेनॉल्ट इंजन और ट्रांसमिशन प्रदान करती है, लेकिन ऐसा नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

AVL से पार्टनरशिप

दूसरी तरफ बहुत सी खबरों और रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि AVL के साथ साझेदारी में महिंद्रा इंजन बनाती है।

Credit: Times-Now-Digital

गलत हैं रिपोर्ट्स

आपको बता दें कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं और महिंद्रा अपनी कारों के इंजन का निर्माण खुद ही करती है।

Credit: Times-Now-Digital

कौन से इंजन बनती है महिंद्रा

महिंद्रा ट्रैक्टर से लेकर SUV तक के लिए सभी इंजन बनाती है जिनमें एम-फाल्कन और एम-हॉक इंजन भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: हजारों हॉर्सपावर की ताकत, पर सड़क पर नहीं चला सकते ये कारें