Jun 10, 2024
भारत में महिंद्रा को दमदार SUVs बनाने के लिए जाना जाता है और SUVs ही कंपनी की पहचान भी बन गई हैं।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा के पोर्टफोलियो में XUV 3XO से स्कॉर्पियो जैसी एक से बढ़कर एक पावरफुल और फीचर लोडेड कारें शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इंजन किसी भी कार का सबसे जरूरी पार्ट होता है और इंजन की बदौलत ही कार को ताकत मिलती है।
Credit: Times-Now-Digital
क्या आप जानते हैं कि महिंद्रा की पावरफुल कारों के इंजन कौन सी कंपनी बनाती है?
Credit: Times-Now-Digital
कई लोगों को लगता है कि महिंद्रा की कारों को रेनॉल्ट इंजन और ट्रांसमिशन प्रदान करती है, लेकिन ऐसा नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ बहुत सी खबरों और रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि AVL के साथ साझेदारी में महिंद्रा इंजन बनाती है।
Credit: Times-Now-Digital
आपको बता दें कि ये रिपोर्ट्स गलत हैं और महिंद्रा अपनी कारों के इंजन का निर्माण खुद ही करती है।
Credit: Times-Now-Digital
महिंद्रा ट्रैक्टर से लेकर SUV तक के लिए सभी इंजन बनाती है जिनमें एम-फाल्कन और एम-हॉक इंजन भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More