Dec 30, 2024

Big B ने चलाई सालों पुरानी स्प्लैंडर, पीछे बैठे शख्स को पहचानते हैं ना

Anshuman Sakalley

बिग बी ने चलाई स्प्लैंडर

इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमिताभ बच्चन स्प्लैंडर चला रहे हैं और पीछे उल्हास कामाठे बैठे हैं। लेकिन नजदीक से देखने पर आपको पूरी असलियत दिखाई देने लगेगी।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

New Grand Vitara 7-Seater

बिग बी का डुप्लिकेट

असल में पुरानी स्प्लैंडर बिग बी नहीं, बल्कि उनका लुकअलाइक या कहें तो डुप्लिकेट चला रहा था। इनका नाम शशिकांत पेड़वाल है जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। ये इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

शानदार कार कलेक्शन

सदी के महानायक कहे जाने वाले Amitabh Bachchan के Car Collection में कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं। लग्जरी गैराज के मामले में भी Big B शहंशाह कहे जाते हैं। इनमें बेंटले से मर्सिडीज जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

Rolls Royce Phantom VII

बिग-बी के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की फैंटम शामिल है, इसकी शुरुआती कीमत 8.99 करोड़ रुपये है। ये कार उन्हें डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने गिफ्ट की थी, हालांकि अब ये बिक चुकी है।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

Bentley Continental GT

626 hp ताकत के साथ 900 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाली यह जबर्दस्त कार अमिताभ बच्चन के गौराज में शामिल है। ये बेहद खूबसूरत लग्जरी सेडान है जिसने बिग बी के आलीशान कलेक्शन में जगह बनाई है।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

Mercedes-Benz S-Class

Mercedes-Benz S class खूबसूरत इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ आती है। ये कार अलग लेवल की लग्जरी है जो कम्फर्ट के फीचर्स से लोडेड है। इसके अलावा कार का केबिन भी बहुत आरामदायक है।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

Range Rover Autobiography

धाकड़ लुक वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी बॉलीवुड की पसंदीदा एसयूवी में एक है और शानदार फीचर्स से लोडेड है। इस समय इंडस्ट्री में इस गाड़ी का जोरदार ट्रेंड चल रहा है जो लगातार खबरों में भी है।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

Porsche Cayman S

पॉर्श की इस हवा-हवाई कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। बेहद खूबसूरत इस कार का इंटीरियर भी शानदार है। ये बहुत तेज रफ्तार कार है जो पलक झपकते ही 100 की स्पीड पकड़ लेती है।

Credit: Instagram/ShashikantPedwal

Thanks For Reading!

Next: बॉलीवुड की इस हसीना ने खरीदी Mercedes SUV, स्वैग ही बदल गया