Jun 14, 2024

​कार में क्यों लगा होता है स्पॉइलर, क्या होता है इसका काम

Pawan Mishra

सिर्फ डिजाईन नहीं

अक्सर लोगों को लगता है कि स्पॉइलर बस कार के डिजाईन का एक हिस्सा भर हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है।

Credit: iStock

​क्या काम करते हैं स्पॉइलर

स्पॉइलर कार को ज्यादा सेफ बनाते हैं और इन्हें एयरोडायनामिक्स बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

क्या होते हैं स्पॉइलर?

कार के टेलगेट पर पंख सी बनी संरचनाओं को ही स्पॉइलर के नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

​इस तरह करते हैं काम

दरअसल कार जब बहुत तेज रफ्तार में चलती है तो कार के ऊपर हवा का दबाव कम हो जाता है।

Credit: iStock

कम हो जाती है ग्रिप

इससे सड़क या ट्रैक पर कार के टायर की ग्रिप कम हो जाती है और कार नियंत्रण से बाहर भी हो सकती है।

Credit: iStock

बदल देते हैं हवा का फ्लो

स्पॉइलर हवा का फ्लो बदल देते हैं और हवा को नीचे की तरफ मोड़ देता है जिससे कार को बेहतर ग्रिप मिलती है।

Credit: iStock

माइलेज भी बढ़ाते हैं

इसके साथ ही स्पॉइलर कि बदौलत कार की माइलेज भी बेहतर होती है।

Credit: iStock

कम एनर्जी मतलब कम फ्यूल

स्पॉइलर से कार पर हवा का दबाव कम हो जाता है जिससे कार को कम ताकत लगानी पड़ती है और कम फ्यूल इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन खूबसूरत कारों से चलती है मेलोनी, जो देखे उसका दिल आ जाए