Jan 14, 2025
पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच रेमंड ग्रुप के मुखिया गौतम सिंघानिया ने लाल और सफेद रंग का ऑटो रिक्शा चलाकर देखा। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर ओमकार 9400 नाम हैंडल से पोस्ट किया गया है।
Credit: X
बता दें कि ये ऑटो रिक्शा असल में रेमंड ग्रुप का है जिसे गौतम सिंघानिया ने 2016 में खरीदा था। गौरतलब है कि इनका कार कलेक्शल आलीशान है जिसमें बहुत सारी गाड़ियां शामिल हैं।
Credit: X
Raymonds के मुखिया Gautam Singhania कारों के बड़े शौकीन हैं और उनका Car Collection देखने लायक है। इस कलेक्शन में कई लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें शाामिल हैं।
Credit: X
गौतम सिंघानिया ने 4 करोड़ रुपये कीमत वाली मसेराती एमसी20 खरीदी है जिसे उन्होंने सबसे घटिया कार बताया है।
Credit: X
बेंटले की शानदार कार कॉन्टिनेंटल जीटी भी गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है। ये बहुत खूबसूरत कार है।
Credit: X
गौतम सिंघानिया के शानदार कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी आती है जो दिखने में गजब की कार है।
Credit: X
पॉर्श तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर ब्रांड है जिसकी 911 जीटी3 गौतम सिंघानिया के कलेक्शन में शामिल है।
Credit: X
एस्टन मार्टिन की खूबसूरत कारों में एक डीबी11 है जो रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: X
रोल्स रॉयस के बिना लग्जरी कार कलेक्शन अधूरा सा लगता है और गौतम के पास इसका फैंटम मॉडल है।
Credit: X
गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में फरारी की 296 जीटीबी सुपरकार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।
Credit: X
गौतम के पास फरारी 488 पिस्ता भी है जो सुपर फास्ट कार है, इसे खूबसूरत एक्सटीरियर और केबिन मिला है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More