Oct 19, 2024

हवा में क्यों होते हैं ट्रक के कुछ पहिये, इस्तेमाल नहीं होते तो हटा क्यों नहीं देते

Pawan Mishra

हाईवे पर अक्सर

हाईवे पर सफर करते हुए अक्सर आपने बड़े-बड़े भारी भरकम ट्रक देखे होंगे। ट्रक के कुछ पहिये हवा में रहते हैं और ये चल भी नहीं रहे होते। ये पहिये बड़े और भारी भरकम ट्रकों में ही होते हैं।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन पहियों को ट्रक में क्यों लगाया जाता है और इस्तेमाल न होने पर भी इन्हें हटा क्यों नहीं देता?

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हवा में घूम रहे इन पहियों का क्या काम होता है और इन्हें इस्तेमाल न होने के बावजूद हटाया क्यों नहीं जाता?

Credit: iStock

क्या कहते हैं?

हवा में रहने वाले ट्रक के इन टायरों को ड्रॉप एक्सल या फ्लोटिंग व्हील कहा जाता है।

Credit: iStock

पहले ये समझिये

इससे पहले कि आपको इन पहियों के बारे में बताएं आपको बता देते हैं कि एक्सेल किन्हें कहा जाता है?

Credit: iStock

एक्सेल

टायर दोनों तरफ जिस रॉड से जुड़े होते हैं उसे ही एक्सेल कहा जाता है। अब समझते हैं ड्रॉप एक्सेल क्या होता है?

Credit: iStock

एक बटन से

ट्रक के कैबिन में एक बटन होता है। जब इस बटन को दबाया जाता है तो हवा में घूमने वाले ये टायर जमीन पर चलने लगते हैं।

Credit: iStock

कब करते हैं नीचे

जब ट्रक में वजन काफी ज्यादा होता है केवल तभी इन पहियों को नीचे किया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के लिए Kawasaki लाई धाकड़ बाइक, KLX 230