Dec 15, 2024

ठंड में ऐसे रखें कार का ध्यान, आधे सेल्फ में स्टार्ट हो जाएगी गाड़ी

Anshuman Sakalley

बैटरी की जांच करें

ठंड में तापमान कम होने के कारण कार की बैटरी पर असर पड़ सकता है, यहां समय पर बैटरी की जांच करना चाहिए।

Credit: X

2025 Kia Seltos SUV

हेडलाइट्स ऑन रखें

सर्दियों के महीनों में सड़कों पर धुंध बनी रहती है, ऐसे में एक्सीडेंट से बचने के लिए कार की हेडलाइट्स को ऑन रखें।

Credit: X

टायर की जांच करें

तापमान गिरने से टायर के दबाव में बदलाव हो सकता है, ठंड में नियमित रूप से अपने टायर्स के प्रेशर की जांच करें।

Credit: X

दूरी बनाए रखें

सर्दियों में सड़क पर टायर की ग्रिप कमजोर होती है, ऐसे में अगली गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखने पर दुर्घटना से बचेंगे।

Credit: X

ऐसा बिल्कुल ना करें

कोहरे और बारिश में हाई बीम लाइट का उपयोग नहीं करना है, क्योंकि इससे विजिबलिटी बढ़ेगी और आगे का साफ दिखेगा।

Credit: X

मेंटेनेंस पर ध्यान दें

सर्दियों के खराब मौसम में कार खराब हो जाने पर आप ज्यादा पेरशान हो सकते हैं, ऐसे में कार का रखरखाव अच्छे से करें।

Credit: X

अचानक हरकत से बचें

सर्दियों में सड़क पर कार की पकड़ कम हो जाती है। अचानक स्पीड बढ़ाने, ब्रेक लगाने या अचानक गाड़ी मोड़ने से बचें।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कोहरे में इस तरह चलाएंगे गाड़ी, एक्सीडेंट छोड़ें डेंट भी नहीं लगेगा