Jan 9, 2025
राम जानकी मंदिर की पीठाधीश्वर राजलक्ष्मी मंडा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं। इन्होंने चुनाव से पहले पीएम मोदी के समर्थन में एक बहुत लंबी यात्रा की है।
Credit: Times-Now-Digital
इस अवसर पर राजलक्ष्मी मंडा ने बताया, “हमने अपने कुछ भक्तों को साथ लेकर आम जनमानस में आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली है।”
Credit: Times-Now-Digital
उन्होंने बताया यह सनातन धर्म यात्रा 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर करते हुए और 35 जिलों से गुज़रते हुए 20 जनवरी को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर संपन्न होगी।
Credit: Times-Now-Digital
‘बुलेट रानी’ के नाम से प्रसिद्ध राजलक्ष्मी मंडा के साथ कुल 50 मोटरसाइकिल सवार भी यात्रा में साथ रहेंगे।
Credit: Times-Now-Digital
इससे पूर्व, तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंडा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान के लिए बुलेट से 21,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं।
Credit: Times-Now-Digital
180 फुट ऊंचे और 144 फुट गोलकार शिवलिंग आकार के इस विशाल मंदिर में नौ फुट ऊंची और नौ टन वज़नी शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।
Credit: Times-Now-Digital
राजलक्ष्मी मंडा ने बताया कि वह 2,000 किलोमीटर की ‘आओ कुम्भ नहाओ यात्रा’ के दौरान गाज़ीपुर, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, इटावा, मुरादाबाद, दिल्ली, मथुरा, अयोध्या, कानपुर और चित्रकूट में कुल 11 जिलों में रात्रि विश्राम करेंगी।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More